Monday, November 10, 2008

ग्राम नंगली में सभा - Oct' 2008


सभी रावना राजपूत समाज के नागरिको को मेरा (श्री पूरण सिंह बडागांव का) सादर नमस्कार !!!!!!!!!


*****जय माता दी*****

जय रावना !!! जय रावना !!! जय रावना !!!
राजस्थान राज्य में आज रावना राजपूतो की शंख्या 40 लाख से अधिक है। फिर भी इस समाज का राजस्थान में अपना कोई वजूद और पहचान नही है, क्यों ? क्यों की इस समाज में ऐसे लोग है जो अपनी जाती को बताने में शर्म महसूस करते है। ये अपने आपको राजपूत कहते है, लेकिन राजपूतो ने कभी भी इन्हे अपना नही माना । हम राजपूत नही रावना राजपूत है।

कमी और किसी की भी नही है बल्कि हमारी ही है। क्यों की आजादी के 60 साल बाद भी आज तक हम एक नही हुए। और यही कारण है की दुनिया में आज हमारी जाती का कोई वजूद नही है

आज जब दुनिया चाँद पर घर बसाने को जा रही है वहीं हम आज अपना वजूद, अपनी जाती, अपना सम्मान खोज रहे है । में तो आख़िर में यही कहूँगा की हमे किसी जाती या लोगो से दुश्मनी या बैर नही लेना हमे तो सिर्फ़ अपना वजूद पाना है। हमारी शंख्या 40 लाख की है और हम एक हो गए, तो हो सकता है की सरकार बना तो नही सकते लेकिन एक होकर तख्ता तो पलट सकते है। ताकि इन सब की आँखों में रौशनी आ जाए की रावना राजपूत समाज भी कोई समाज है।


जागो रावना राजपूतो, जागो !!!!!! अपना वजूद लो !!!!!


श्री पूरण सिंह बडागांव


9982882517


"जिला अध्यक्ष"


रावना राजपूत समाज


झुंझुनू (राज)


Sunday, November 9, 2008

रावना राजपूत समाज, झुंझुनू


"जय रावना - जय राजस्थान"

झुंझुनू में रावना राजपूत समाज की पहली सभा 29 जुलाई 2008 को "माननीय प्रदेशा अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह सोलंकी" की अध्यक्षता में हुई। यह सभा रावना राजपूत समाज की तरफ़ से झुंझुनू जिले में होने वाली कोई भी पहली सभा थी। इस सभा में जिले के पुरे रावना राजपूत समाज के लोग इकठे हुए। प्रदेशा अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह सोलंकी ने सभा को सम्भोदित करने के बाद "श्री पूरण सिंह बडागांव" को झुंझुनू जिले का निर्विरोध "जिला अध्यक्ष" नियुक्त किया। श्री पूरण सिंह शेखावत बडागांव के रहने वाले है। बडागांव झुंझुनू से गुढा की तरफ़ जाने वाली सड़क पर जिले से करीब 17 किलोमीटर की दूरी पर है।


कपिल सिंह बडागांव

9314434671

कॉलेज के सामने

बडागांव - 333021

झुंझुनू (राज.)

Saturday, November 8, 2008

रावना राजपूत जिंदाबाद

रावना राजपूत समाज के राजस्थान में मनोनीत पदाधिकारी : -

प्रदेशा अध्यक्ष - श्री जशवंत सिंह सोलंकी (जोधपुर)

महामंत्री - श्री मदन सिंह खंगारोत

प्रदेश युवा मंत्री - श्री विरेन्द्र सिंह रावना