Tuesday, December 16, 2008

सिविल लाइंस प्रत्यासी रणजीत सिंह सोडाला के साथ समाज की दगाबाजी

बहुजन समाज पार्टी से सिविल लाइंस प्रत्यासी रणजीत सिंह सोडाला के साथ रावना राजपूत समाज ने चुनाव के ठीक पहले अपना सम्रथन वापस लेकर उनके साथ धोखा किया। सिविल लाइंस विधानसभा छेत्र से 13000 रावना राजपूत समाज के वोट है, लेकिन इन सब ने कांग्रेस को समर्थन देकर एक राजपूत को जिताया। इसका मतलब ये नही है की राजपूतो को वोट मत दो, उन्हें भी वोट दो, ये आपका अधिकार है, लेकिन जंहा अपने रावना राजपूत समाज का प्रत्यासी हो वंहा पर ये वोट किसी और को क्यो देते हो। आज हर कोई अपनी जाती विशेष के उमीदवार को वोट देता है तो आप क्यों नही। चाहे वो किसी भी पार्टी से खड़ा हुआ हो। कम से कम अपने समाज के वोट तो अपने आदमी को दो। एक तरफ़ समाज एकजुट होने सोच रहा है और दूसरी तरफ़ ये दगाबाजी। यंहा तक की समाज ने न्यूज़ चेनल पर कांग्रेस को समर्थन देने की न्यूज़ भी प्रर्दशित करवाई थी। आप क्यों राजपूत बनने की कोशिस कर रहे हो, आप रावना राजपूत हो तो अपने वजूद के साथ जियो।

प्रदेशा अध्यक्ष चुनाव - 12 Nov' 2008 जोधपुर

जोधपुर, 12 नवम्बर को "रावना राजपूत समाज" के प्रदेशा अध्यक्ष के चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी श्री दोरावर सिंह कमर कसी लेकिन समाज के किसी भी व्यक्ति ने नामांकन पत्र नही भरा और वापस से श्री जसवंत सिंह सोलंकी को ही समाज का "निर्विरोध" प्रदेशा अध्यक्ष चुन लिया। श्री जसवंत सिंह सोलंकी 1996 से लगातार "अखिल राजस्थान रावना राजपूत महासभा" के निर्विरोध प्रदेशा अध्यक्ष है।

"अखिल राजस्थान रावना राजपूत महासभा" के तत्वाधान में रावना राजपूत समाज का सामूहिक विवाह सम्मलेन 13 नवम्बर को जोधपुर के गाँधी मैदान में संपन्न हुआ। सम्मलेन के संयोजक श्री तेज सिंह चोहन ने बताया की 45 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे है।