Wednesday, September 21, 2011

रावना राजपूत बंधुओ को खम्मा घन्नी ।


आज आप लोगो ने समाज की एकता को परिभाषित करते हुए फिर से मुझे जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है जिसके लिए आप सभी को मेरी (पूरण सिंह बडागांव) की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद्।


आप सभी ने मेरा पिछला कार्यकाल देखकर ही शायद ये जिम्मेदारी वापस से दी है, फिर भी मैं ये कहना चाहूँगा की मैंने समाज के लिए जो किया है उसमे कोई त्रुट्टी हो तो आप मुझे सलाह दीजिये तथा हम सबको मिलकर क्या करना चाहिए जिससे समाज को आगे बढाया जा सके।


मैं अपनी जिम्मेदारी को बहुत ही इमानदारी से निभाऊंगा, आप सब साथ बनाए रखिये।


एक फिर रावना राजपूत समाज की एकता को नमन।


जय रावना ।


धन्यवाद्


पूरण सिंह शेखावत


बडागांव

प्रिय बंधुओ नमस्कार


आज दिनाक 18.09.2011 को झुंझुनू में जमना रेसोर्ट में जिला अध्यक्ष के चुनाव समपन्न किये गए जिसमे जिले 450 पुरुष तथा 70 के आस पास महिलाए उपस्थित हुयी। पहले चुनाव वोटिंग सिस्टम से हो रहे थे लेकिन समाज के गणमान्य नागरिको ने आपस में सलाह करके यह बताया की समाज में वोटिंग करना मतलब अपने ही लोगो में आपस में द्वेष की भावना को जगाना है। अत: जिला अध्यक्ष के चुनाव निर्विरोध ही समपन्न करवाए जायेंगे ।


उपयुक्त सुझाव से जब सभी सहमत हो गए तो मंचाशिन सदश्यो ने एक बार पुन: बडागांव के श्री पूरण सिंह शेखावत को ही वापस से जिला अध्यक्ष घोषित कर इस पद की जिम्मेदारी दी।


इस निर्विरोध चुनाव से झुंझुनू के रावना राजपूत समाज ने एकता की मिशाल कायम की है।


धन्यवाद्